Last Updated: Friday, November 1, 2013, 21:53
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को उन्नत कर दिया है। 2014 के लोकसभा चुनावों के प्रचार के सिलसिले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार जहां कहीं भी जाएंगे, वहां पहले से फूलप्रूफ सुरक्षा ड्रिल सुनिश्चित की जाएगी।
इस कदम से मोदी के रैली स्थलों की सुरक्षा उसी तरह पुख्ता की जाएगी जैसी एसपीजी सुरक्षा पाये लोगों के मामले में होती है। एसपीजी सुरक्षा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जैसे लोगों को मिली हुई है।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा ड्रिल को ‘एडवांस सिक्योरिटी लायसन’ (एएसएल) कहा जाता है। इसमें मोदी के रैली स्थलों पर सुरक्षा बलों का अमला पहले से पहुंच कर एक-एक हिस्से की तलाशी लेगा और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय करेगा।
मोदी की पटना रैली के दौरान श्रृंखलाबद्ध विस्फोट होने के बाद केन्द्र ने यह कदम उठाया है। इन विस्फोटों में छह लोग मारे गये थे और 80 से अधिक घायल हो गये थे। गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे हालांकि मोदी को एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 21:53