Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 16:14
.jpg)
नई दिल्ली : भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बगल वाली सीट पर नहीं बैठे हालांकि बुधवार को वह मोदी के बगल में बैठे थे।
आडवाणी आज केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और राम विलास पासवान के साथ अग्रिम पंक्ति में बैठे। सदन में आने पर आडवाणी दूसरी पंक्ति में बैठने को कहते देखे गए लेकिन संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने उन्हें कल की तरह मोदी के साथ बैठने को कहा। इस पर वह ‘ना’ की मुद्रा में सिर हिलाते देखे गए और दूसरी पंक्ति की ओर बैठने का इशारा किया। नायडू इस पर आडवाणी को पहली पंक्ति में बैठाने ले गए।
सदन में आज राहुल गांधी विपक्षी बेंचों में पीछे की ओर अकेले बैठे नजर आए। कुछ देर बाद राकांपा की सुप्रिया सुले उनके पास आईं और दोनों बातचीत करते देखे गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 16:14