Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 23:52

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता लाल कृष्ण आडवाणी बुधवार को राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली सफलता का श्रेय मोदी को देने में कन्नी काट गए और इसकी जगह उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री पद प्रत्याशियों की सराहना की।
विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत में मोदी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर आडवाणी ने कहा कि यह पार्टी के सभी सदस्यों, खास तौर पर मुख्यमंत्रियों का योगदान है। वे संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि रमन सिंह और शिवराज सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है। उन्हें पार्टी संसदीय बोर्ड में शामिल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। नवंबर-दिसंबर में संपन्न पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा जहां दो राज्यों मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हुई, वहीं राजस्थान में उल्लेखनीय बहुमत से कांग्रेस से सत्ता झटकने में सफल रही है। दिल्ली में भी पार्टी सर्वाधिक सीटें जीत गई है, लेकिन सरकार बनाने लायक बहुमत नहीं जुटा सकी।
आंध्र प्रदेश के कुछ सांसदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में आडवाणी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी अविश्वास प्रस्ताव को पेश किए जाने को टालने के लिए एंड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 21:42