आडवाणी को गांधीनगर से टिकट, मोदी-आडवाणी में मतभेद गहराया

आडवाणी को गांधीनगर से टिकट, मोदी-आडवाणी में मतभेद गहराया

आडवाणी को गांधीनगर से टिकट, मोदी-आडवाणी में मतभेद गहरायानई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और प्रधानमंत्री पद के पार्टी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच गतिरोध देर रात उस वक्त काफी गहरा गया जब पार्टी नेतृत्व ने मध्य प्रदेश में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने की आडवाणी की इच्छा के विपरीत उन्हें गांधीनगर से उम्मीदवार घोषित किया। आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया गया है। मोदी स्वयं उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट के अलावा गुजरात की वडोदरा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे ।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की दिन भर चली बैठक में आडवाणी के मामले पर गहन विचार विमर्श के बाद यह फैसला किया गया और इस बैठक से 86 वर्षीय आडवाणी यह कहते हुए गैर हाजिर रहे कि वह उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े मामले पर चल रहे विचार विमर्श का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे ।

आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को संदेश भिजवा दिया था कि वह आगामी लोकसभा चुनाव गांधीनगर की बजाय भोपाल से लड़ना चाहते हैं । हालांकि गांधीनगर सीट का वह लोकसभा में पांच बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

आडवाणी इस बात पर अड़े हुए थे कि उन्हें कई अन्य नेताओं की तरह अपनी पसंद के निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करने का अधिकार होना चाहिए क्योंकि कई अन्य नेताओं को भी उनकी पसंदीदा सीटें आवंटित की गयी हैं । सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पार्टी के वरिष्ठता क्रम में मोदी की पदोन्नति के बाद से ही आडवाणी नाराज चल रहे थे और गांधीनगर से बदलकर उन्हें भोपाल की सीट दिए जाने की उनकी इच्छा को मोदी के साथ तल्ख होते उनके रिश्तों के रूप में देखा जा रहा है । बताया जाता है कि बैठक में मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि आडवाणी को गांधीनगर से ही चुनाव लड़ना चाहिए और इससे यह संदेश गया है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है ।

आडवाणी 10वीं लोकसभा , 12वीं लोकसभा , 13वीं लोकसभा, 14वीं लोकसभा तथा मौजूदा 15वीं लोकसभा( 2009-14) में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं । इसके साथ ही पार्टी ने जिन 67 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया उनमें हिंदी सिनेमा की बीते जमाने की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी को मथुरा से जबकि ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है ।

जारी की गयी सूची में गुजरात और राजस्थान से 21-21 उम्मीदवार, उत्तर प्रदेश से 15 उम्मीदवारों, बिहार से तीन, महाराष्ट्र से दो और केरल, झारखंड, अंडमान निकोबार, दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव से एक एक उम्मीदवार शामिल हैं । पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 15 और अरूणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की । (एजेंसी)


First Published: Thursday, March 20, 2014, 08:25

comments powered by Disqus