Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 18:25
.jpg)
चेन्नई : बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नाराज चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को मनाने के प्रयास में गुरुवार को कहा कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, यह फैसला उन पर छोड़ दिया गया है। लोकसभा चुनाव में चाहे वह गुजरात के गांधीनगर से चुनाव लड़ें या, फिर मध्य प्रदेश में भोपाल से।
सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह आडवाणी जी को चुनना है कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है। दरअसल, उनसे उन खबरों के बारे में पूछा गया था जिसमें कहा जा रहा है कि आडवाणी पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति के उस निर्णय से खुश नहीं हैं जिसमें उन्हें गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है।
सिंह ने कहा कि बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आडवाणी को गांधीनगर से उम्मीदवार बनाने के गुजरात की पार्टी इकाई का प्रस्ताव स्वीकार कर लिए जाने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश इकाई से एक प्रस्ताव मिला, जिसमें आडवाणी को भोपाल से चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने यह विकल्प आडवाणी जी पर छोड़ दिया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना पसंद करेंगे, गांधीनगर या फिर भोपाल। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी में कोई भ्रम नहीं है। सामने आ रही सारी बातें (प्रेस में) पूरी तरह से काल्पनिक हैं।
बीती रात पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद से मोदी सहित वरिष्ठ नेताओं ने आडवाणी से मुलाकात की जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह गांधीनगर से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 18:25