Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 00:16
नई दिल्ली : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने यहां राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के झंडेवालान कार्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। समझा जाता है कि दो घंटे तक चली इस बैठक में गांधीनगर से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की उम्मीदवारी एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी।
सूत्रों ने बताया कि भाजपा की चुनाव समिति की बैठक के बाद मोदी सीधे संघ कार्यालय गये। बैठक के बाद गांधीनगर से आडवाणी की उम्मीदवारी घोषित की गयी जबकि वरिष्ठ नेता वहां से लड़ने को लेकर इच्छुक नहीं हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि मोदी ने लोकसभा चुनाव के बारे में पार्टी की रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया।
मोदी एवं भागवत के बीच बातचीत के बारे में संघ की ओर से कुछ भी नहीं बताया गया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई जिनमें आडवाणी की उम्मीदवारी भी शामिल है क्योंकि वरिष्ठ नेता अपनी सीट बदलकर मध्य प्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते हैं। सूत्रों ने बताया कि भागवत ने आडवाणी से बातचीत की लेकिन आरएसएस एवं भाजपा नेताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 00:16