संघ चाहता है आडवाणी पार्टी का फैसला मानें और गांधीनगर से ही चुनाव लड़ें: सूत्र

संघ चाहता है आडवाणी पार्टी का फैसला मानें और गांधीनगर से ही चुनाव लड़ें: सूत्र

संघ चाहता है आडवाणी पार्टी का फैसला मानें और गांधीनगर से ही चुनाव लड़ें: सूत्रज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भोपाल से चुनाव लड़ने पर अड़े बीजेपी दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से आरएसएस प्रमुख मोहन राव भागवत ने फोन पर बातचीत की है। बताया जा रहा है कि संघ ने आडवाणी से टिकट विवाद जल्द सुलझाने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक संघ चाहता है कि आडवाणी गुजरात के गांधीनगर से ही चुनाव लड़े और भोपाल से चुनाव लड़ने की जिद छोड़ दे। यानी संघ आडवाणी को पार्टी का ही फैसला मानने की नसीहत दे रहा है।

गौर हो कि इससे पहले के घटनाक्रम में नरेंद्र मोदी ने भाजपा के नेता लाल कृष्ण आडवाणी से गुरुवार को मुलाकात की। आडवाणी लोकसभा चुनावों में गांधीनगर से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर नाराज हैं क्योंकि वह भोपाल से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। स्पष्ट रूप से मोदी आडवाणी को गांधीनगर से लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर मनाने के लिए उनके आवास गए और वहां करीब आधा घंटा रके। आडवाणी ने लोकसभा में पांच बार गांधीनगर का प्रतिनिधित्व किया है।

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति और पार्टी के संसदीय बोर्ड ने आडवाणी को भोपाल नहीं, अपितु गांधीनगर से उम्मीदवार बनाने का कल निर्णय लिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि बैठक में क्या हुआ लेकिन सूत्रों ने बताया कि आडवाणी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि उन्हें भी राजनाथ सिंह, अरण जेटली और मोदी जैसे पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तरह अपनी पसंद के निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव करने का अधिकार दिया जाए। 86 वर्षीय आडवाणी ने पार्टी के नेताओं नितिन गडकरी और सुषमा स्वराज के समक्ष अपनी नाराजगी जाहिर की। दोनों ने देर रात उनसे मुलाकात की थी।

इसके बाद दोनों नेताओं ने राजनाथ सिंह को आडवाणी की नाराजगी से अवगत कराने के लिए उनसे मुलाकात की थी। मोदी ने कल रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट रूप से इस मामले को सुलझाने के लिए भागवत से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। आडवाणी ने पांच बार गांधीनगर का प्रतिनिधित्व किया है। भाजपा की नेता सुषमा स्वराज ने भी आडवाणी को मनाने के लिए उनसे उनके आवास पर दोबारा मुलाकात की।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, March 20, 2014, 12:32

comments powered by Disqus