Last Updated: Monday, January 6, 2014, 16:18
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है। दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक शोएब इकबाल आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास से नाराज थे। कुमार विश्वास ने मुहर्रम के मौके पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इस को लेकर शोएब इकबाल कुमार विश्वास से माफी चाहते थे।
शोएब इकबा ने कहा था अगर कुमार विश्वास माफी नहीं मांगते है तो दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे।
शोएब इकबाल ने विश्वास के बयान को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया था। उन्होंने कहा था कि कुमार विश्वास माफी मांगे नहीं तो जेडीयू समर्थन वापस ले लेगी। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक ने कहा कि यह पुरानी बात है इस पर कुमार विश्वास ने माफी मांग ली थी। इससे पहले भी कुमार विश्वास ने 6 सितंबर 2013 को यू-ट्यूब पर एक माफीनाम वीडियो अपलोड किया था। इस वीडियो के माध्यम से विश्वास ने अपने उस विवादित बयान के लिए माफी मांगी थी। गौरतलब है कि करीब 2003 के आसपास एक कवि सम्मेलन में कुमार विश्वास ने इमाम हुसैन और पैगंबर मुहम्मद को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया था। इसी बयान के आधार बनाकर इकबाल उनसे माफी की मांगे थे।
दिल्ली विधानसभा में जनता दल यूनाइटेड के एक विधायक हैं जो आम आदमी पार्टी की सरकार को समर्थन दे रही है। 70 सदस्यीय विधान सभा में आप को 28 सीटें हैं जिसे कांग्रेस के 8 विधायकों और जदयू के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है।
First Published: Monday, January 6, 2014, 12:22