Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 18:31
लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर सर्वोच्च न्यायालय की सख्त टिप्पणी को लेकर बुधवार को मांग की कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार इस्तीफा दे। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा कि सर्वोच्च अदालत ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार की लापरवाही के चलते मुजफ्फरनगर दंगा हुआ।
उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत की इतनी सख्त टिप्पणी के बाद तो अखिलेश सरकार को राज्यपाल के पास जाकर त्यागपत्र दे देना चाहिए। सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) जब -जब उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई इन्होंने योजनाबद्घ तरीके से समाज को बांटकर सत्ता में बने रहने की कोशिशें की।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में 2002 में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर तो मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर सपा सहित लगभग सारे राजनीतिक दल हमले करते हैं। मोदी का इस्तीफा मांगने वाले अब त्यागपत्र दें। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर दंगे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही के चलते दंगे हुए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 18:31