स्याही फेंकने के बाद वकील चिल्लाया-`सुब्रत चोर हैं`

स्याही फेंकने के बाद वकील चिल्लाया-`सुब्रत चोर हैं`

स्याही फेंकने के बाद वकील चिल्लाया-`सुब्रत चोर हैं`नई दिल्ली: दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय के परिसर के बाहर मंगलवार को एक वकील ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय के ऊपर स्याही फेंक दी। खुद को ग्वालियर का वकील बता रहे मनोज शर्मा ने सुब्रत के कार से उतरते ही उन पर स्याही फेंक दी। सुब्रत सुरक्षाकर्मियों और मीडिया की भीड़ के बीच न्यायालय परिसर में दाखिल हो रहे थे।

शर्मा ने कहा कि सुब्रत चोर हैं और उन्होंने गरीबों का पैसा लूटा है, इसलिए मैंने सुब्रत पर स्याही फेंकी। पुलिस इस घटना के बाद शर्मा को अपने साथ ले गई। लखनऊ में 28 फरवरी को हुई गिरफ्तारी के बाद सुब्रत को सोमवार को दिल्ली लाया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राय के न्यायालय के अदालत में उपस्थित नहीं होने पर 26 फरवरी को सुब्रत के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 4, 2014, 16:35

comments powered by Disqus