Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 11:35

नई दिल्ली : दोषी ठहराए गए सांसदों लालू प्रसाद और जगदीश शर्मा की अयोग्यता संबंधी अधिसूचना की प्रक्रिया पर अनिश्चितता को समाप्त करते हुए अटॉर्नी जनरल ने लोकसभा सचिवालय से सीटों को रिक्त घोषित करने की अधिसूचना तत्काल जारी करने के लिए कहा है।
इस विषय पर दो सप्ताह में दूसरी बार अपनी राय जाहिर करते हुए जी ई वाहनवती ने यह स्पष्ट किया कि अगर किसी सांसद को अदालत दोषी ठहराती है तो वह उसी दिन ही अयोग्य हो जाता है जिस दिन उसे दोषी ठहराया जाता है। इसी के साथ ही सीट रिक्त होने की घोषणा संबंधी अधिसूचना तत्काल जारी कर दी जानी चाहिए।
वाहनवती ने यह चेतावनी भी दी कि अधिसूचना जारी करने में विलंब का मतलब उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नही करना हो सकता है। देश के शीर्ष विधि अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि अधिसूचना संबद्ध सदन द्वारा जारी की जानी चाहिए। पूर्व में दी गई राय में वाहनवती ने कहा कि सांसद तत्काल अयोग्य घोषित हो जाता है। लेकिन उन्होंने अधिसूचना जारी करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया पर कोई राय जाहिर नहीं की थी। लोकसभा सचिवालय ने प्रक्रिया पर स्पष्टीकरण के लिए फिर उनसे संपर्क किया था।
दूसरी ओर राज्यसभा सचिवालय कांग्रेस सांसद रशीद मसूद की सीट को रिक्त घोषित करने की प्रक्रिया में है। मसूद को भ्रष्टाचार के एक मामले में पिछले महीने ही दोषी ठहराते हुए चार साल की सजा सुनाई गई थी।
First Published: Saturday, October 19, 2013, 11:35