Last Updated: Thursday, April 3, 2014, 08:36

नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान की टिप्पणियों की शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से की और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।
भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी. एस. संपत को की गई अपनी शिकायत में कांग्रेस के वर्मा और सपा के खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चुनाव निकाय से कहा कि चुनावों के दौरान उत्तरप्रदेश में प्रचार से उन्हें रोका जाए ।
पार्टी की चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी आर. रामकृष्ण ने कहा कि खान ने रामपुर में कल मुस्लिमों की रैली को संबोधित करते हुए मोदी के खिलाफ टिप्पणी की जबकि वर्मा ने गोंडा में बयान दिया ।
लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सपा नेता खान ने मोदी को ‘कुत्तों के पिल्लों’ का बड़ा भाई कहा था जबकि कांग्रेस के वर्मा ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को आरएसएस का ‘सबसे बड़ा गुंडा’ बताया था । (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 3, 2014, 08:36