Last Updated: Friday, October 18, 2013, 08:24

मिलान : स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिये गुइडो राल्फ हैश्के को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इतालवी समाचार वेबसाइट ला रिपब्लिका के मुताबिक हैश्के को अगले हफ्ते तक इटली लाया जा सकता है बशर्ते वह स्विस फेडरल कोर्ट में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के खिलाफ अपील नहीं करे।
समाचार एजेंसी एएननएसए के मुताबिक स्विस अदालत ने कहा कि हैश्के को इटली प्रत्यर्पित किया जा सकता है।
स्विस अमेरिकी हैश्के सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में शामिल किए गए 13 आरोपियों में एक हैं।
गौरतलब है कि 3600 करोड़ रूपये के वीवीआईपी अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर आपूर्ति अनुबंध की जांच इतालवी और भारतीय जांच एजेंसियां कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 08:24