Last Updated: Monday, May 26, 2014, 12:12

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए और वहां उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर उनसे मुलाकात भी की। मोदी ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा था, (सोमवार) की शुरुआत राजघाट जाने और पूज्य बापू (महात्मा गांधी) को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाने के साथ होगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के साथ राजघाट पहुंचे मोदी ने वहां राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद मोदी वाजपेयी से मिलने उनके आवास गए। वायपेयी से मिलने जाने के दौरान मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "अटल जी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके आवास की ओर।" (एजेंसी)
First Published: Monday, May 26, 2014, 12:12