Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 16:32
चेन्नई : अन्नाद्रमुक और वामपंथी भाकपा ने आगामी लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के अपने फैसले की रविवार को घोषणा की।
भाकपा के नेताओं ए बी बर्धन और सुधाकर रेड्डी के साथ अन्नाद्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने यहां अपने पॉस गार्डन स्थित आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अन्नाद्रमुक और भाकपा ने आगामी लोकसभा चुनावों का मुकाबला मिलकर करने के लिए गठबंधन बनाने का फैसला किया है।’
भाकपा के वरिष्ठ नेता बर्धन ने कहा, ‘जयललिता ने जो कहा, मैं उसका समर्थन करता हूं। हमारा गठबंधन जीतेगा। हम कामयाब होंगे।’ जयललिता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं की मांग के बारे में पूछे जाने पर भाकपा नेता ने कहा, ‘अगर हम चुनाव में कामयाब हो जाते हैं तो जैसा कि मैंने कहा था कि संभावनाएं खुलेंगी।’
जयललिता ने बीच में अपनी बात रखते हुए कहा, ‘यह सब बाद में पता चलेगा। हमारा उद्देश्य तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी 40 सीटें जीतने का है।’ चुनावों के लिए गठबंधन के मुद्दों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चुनाव के लिए हमारा नारा शांति, समृद्धि और प्रगति होगा।’ रेड्डी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिहाज से गठबंधन एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विकल्प होगा।
अन्नाद्रमुक महासचिव ने कहा कि माकपा नेता प्रकाश करात भी कल जयललिता से मुलाकात करेंगे।
तमिलनाडु में वाम दल 2011 से सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ रहे हैं वहीं मानिधनेया मक्कल काची और पुथिया थामिझगम ने गठबंधन को छोड़कर द्रमुक से हाथ मिला लिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 16:32