Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 09:02

शिवगंगा (तमिलनाडु) : वित्त मंत्री पी चिदंरबम ने दावा किया कि अन्नाद्रमुक या द्रमुक में कोई भी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों के जीतने के बावजूद दिल्ली में कुछ कर पाने की हालत में नहीं होगी क्योंकि इसके लिए उन्हें कांग्रेस या भाजपा के समर्थन की जरूरत होगी।
उन्होंने जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप किसी सांसद को चुनकर दिल्ली भेजते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं होगा। कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बगैर वहां ये कुछ नहीं कर सकते। अब लड़ाई सिर्फ कांग्रेस और भाजपा के बीच है।
चिदंरबम ने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस के समर्थन के बिना केंद्र में कोई भी सरकार नहीं बना सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 09:02