AIADMK ने लोकसभा चुनाव के लिए शुरू की तैयारी

AIADMK ने लोकसभा चुनाव के लिए शुरू की तैयारी

AIADMK ने लोकसभा चुनाव के लिए शुरू की तैयारी चेन्नई: तमिलनाडु और पुडुचेरी में 40 लोकसभा सीटों को देखते हुए अन्नाद्रमुक ने आज संभावित उम्मीदवारों से आवेदन करने को कहा है।

पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा कि जो उम्मीदवार 40 लोकसभा सीटों (तमिलनाडु में 39 और पुडुचेरी में एक) के लिए अन्नाद्रमुक उम्मीदवार बनना चाहते हैं वे अपना आवेदन पत्र पार्टी मुख्यालय में 19-27 दिसंबर के बीच दाखिल कर सकते हैं।

जयललिता ने कई मौके पर अपने समर्थकों से 40 सीटों को जीतने के लिए काम शुरू करने का आह्वान किया है जिससे कि अन्नाद्रमुक आम चुनावों के बाद राष्ट्रीय राजनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सके। पार्टी स्तरों पर ‘जया फार पीएम’ की आवाज भी उठती रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 11, 2013, 13:46

comments powered by Disqus