Last Updated: Saturday, February 22, 2014, 19:23

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी का संकेत दिया है। जयललिता ने यह संकेत चेन्नई में एक परियोजना के उद्घाटन के दौरान दिया।
जयललिता शनिवार को तमिलनाडु औद्योगिक विकास बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के उद्घाटन पर लोगों को संबोधित कर रही थीं। राज्य के लिए प्रस्तावित आधारभूत संरचना संबंधी योजनाओं के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास देश के लिए एक स्पष्ट विजन है।
इस मौके पर जयललिता ने कहा, `मेरे पास भारत और आगे बढ़ रहे देश के लिए एक विजन है, जिसमें तमिलनाडु की एक अहम भूमिका होगी। मेरे विजन वाले देश में सामूहिक समाज, खुले बाजार, उद्योग, ज्ञान आधारित रचनात्मकता के लिए जगह होगी। मेरे देश में पारिवारिक मूल्यों, विकास एवं समानता, शांति, स्थिरता, विकास, आधुनिकता, धर्मनिरपेक्षता, समृद्धि को जगह मिलेगी। आज के दिन मैं आपको यह भरोसा देना चाहती हूं कि यह सब चीजें दूर नहीं हैं।` (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 22, 2014, 19:23