Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 00:08
नई दिल्ली : एयर मार्शल अरूप राहा मंगलवार को वायु सेना प्रमुख का पदभार संभालेंगे। वह एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन का स्थान ले रहे हैं।
पूर्वी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल आरके शर्मा राहा के स्थान पर एयर स्टॉफ के उप प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। राहा (59) के वायुसेना प्रमुख का पदभार अगले तीन वर्षों तक संभालने की उम्मीद है। उनका जन्म 26 दिसंबर, 1954 को हुआ था।
उनकी तैनाती सबसे पहले 14 दिसंबर 1974 को वायुसेना के लड़ाकू विमान प्रकोष्ठ में हुई। वह अपने 39 साल के करियर में कई कमानों, स्टॉफ में अलग अलग पदों पर रहे हैं। वह यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में भी बतौर एयर अताशे अपनी सेवा दे चुके हैं।
कई तकनीकी डिग्री लेने वाले राहा ने स्ट्रेटजिक न्यूक्लियर ओरिएंटेशन तथा जूनियर कमांडर की पढ़ाई भी कर चुके हैं। उन्होंने मध्य वायु कमान और पश्चिमी वायु कमान की अगुवाई भी की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 00:08