Last Updated: Friday, May 30, 2014, 19:03

नई दिल्ली : कई सम्मान पा चुके खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजीत डोवाल को शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद दूसरी बड़ी नियुक्ति के तहत 69 वर्षीय डोवाल को यह पद सौंपा गया। इससे पहले नृपेंद्र मिश्र को मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया था।
आधिकारिक आदेश के अनुसार, जनवरी 2005 में खुफिया ब्यूरो के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त डोवाल की नियुक्ति आज हुई। आदेश में कहा गया कि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक, जो पहले हो, लागू रहेगी।
मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले से डोवाल को इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा शुरू हो गई थीं। डोवाल ने गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की थी और देश के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया।
सैन्य सम्मान ‘कीर्ति चक्र’ से सम्मानित होने वाले पहले पुलिस अधिकारी डोवाल देश के भीतर और बाहर से मौजूद खतरों के बारे में अपने गहरे नजरिये को उपलब्ध कराएंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 19:03