एंटनी ने नियंत्रण रेखा के हालात की समीक्षा की

एंटनी ने नियंत्रण रेखा के हालात की समीक्षा की

नई दिल्ली : नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर वहां के हालात की रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली एक उच्चस्तरीय बैठक में सोमवार को समीक्षा की गयी।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में संघर्ष विराम उल्लंघन के मुद्दे पर चर्चा की गयी। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, रक्षा सचिव आर के माथुर और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए।

इस साल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना ने 140 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। आज भी जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में फायरिंग के दौरान सेना का एक जूनियर कमीशन्ड अधिकारी मारा गया।

पिछले सप्ताह दोनों देशों के महानिदेशकों (सैन्य कार्रवाई) के बीच दो से अधिक बार संघर्ष विराम के मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है। समझा जाता है कि भारतीय पक्ष ने बीएसएफ और उसके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच फ्लैग बैठक की मांग की है।

घंटे भर की बैठक के दौरान एंटनी को सेना ने मौजूदा हालात में उठाये गये कदमों तथा पाकिस्तानी सेना द्वारा किये जा रहे संघर्ष विराम से निपटने के तौर तरीकों से अवगत कराया।

सेना ने अपने स्थानीय कमांडरों से कहा है कि वे संघर्ष विराम के उल्लंघन की किसी भी घटना पर अत्यंत कडाई से जवाब दें और आक्रामक रुख अख्तियार करें।

नियंत्रण रेखा पर केरन सेक्टर में पिछले महीने सेना द्वारा चलाये गये 15 दिन के अभियान के बाद रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में यह पहली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक है। इस अभियान को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

समझा जाता है कि बैठक में हाल ही में चीन के साथ हस्ताक्षरित सीमा रक्षा सहयोग समझौते और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत की चिन्ताओं के समाधान पर इसके असर को लेकर भी चर्चा हुई। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 28, 2013, 21:49

comments powered by Disqus