मोदी के 3AK वाले बयान पर एंटनी का पलटवार, कहा-PM उम्मीदवार की ऐसी भाषा ठीक नहीं

मोदी के 3AK वाले बयान पर एंटनी का पलटवार, कहा-PM उम्मीदवार की ऐसी भाषा ठीक नहीं

मोदी के 3AK वाले बयान पर एंटनी का पलटवार, कहा-PM उम्मीदवार की ऐसी भाषा ठीक नहींज़ी मीडिया ब्यूरो

तिरूवनंतपुरम : रक्षा मंत्री ए.के एंटनी ने भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के 3 एके वाले बयान पर आपत्ति जताई है। एंटनी ने शनिवार को कहा कि पीएम उम्मीदवार की ऐसी भाषा ठीक नहीं है। एंटनी ने कहा कि किसी भी देशभक्त को ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए। एंटनी ने कहा कि मोदी के इस बयान से सेना का अपमान हुआ है।

ज्ञात हो कि मोदी ने गत बुधवार को हीरानगर में भारत विजय अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मोदी ने कहा, पाकिस्तान को तीन सिपहसालार मिल गए हैं, जिनकी वहां बड़ी वाहवाही हो रही है। एक है एके-47, जिससे हिंदुस्तान की जमीन को लहूलुहान किया जा रहा है। दूसरे हैं- एके एंटनी जो देश के रक्षा मंत्री हैं। एंटनी संसद में बयान देते हैं कि हमारे जवानों के सिर काटने वाले पाकिस्तान के आतंकी थे, जो सैनिकों की वर्दी पहनकर आए थे। तीसरे हैं एके-49 जिन्होंने अभी पार्टी को जन्म दिया है। इनकी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर जो नक्शा है उसमें कश्मीर को पाकिस्तान में दिखाया है। एके-49 कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करते हैं।

पाकिस्तान इनके बयानों से नाच रहा है। ये पाकिस्तान के एजेंट हैं और हिंदुस्तान के दुश्मन। जिस कश्मीर के लिए हमारे हजारों जवान शहीद हुए,उसके लिए ये जनमत संग्रह की बात करते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।

एंटनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिर्फ व्यक्तिगत हमले से मुझे दुख नहीं हुआ है, बल्कि इस तरह की बातों से सशस्त्र बलों का मनोबल गिर सकता है और दुश्मन को मदद मिल सकती है। मैं नहीं समझता कि कोई सच्चा देशभक्त सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की टिप्पणी करेगा।’ मोदी ने पिछले दिनों जम्मू में चुनावी सभा के दौरान एंटनी और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को ‘पाकिस्तान का एजेंट और भारत का शत्रु’ कहा था।

एंटनी ने शुरू में जवाब देने से मना किया, लेकिन पत्रकारों की ओर से जोर दिए जाने के बाद उन्होंने मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘क्या समझते हैं कि यह टिप्पणी उस व्यक्ति को शोभा देती है जिसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है? क्या इस टिप्पणी से सशस्त्र बलों का मनोबल नहीं गिरेगा और शत्रु को मदद नहीं मिलेगी। मैं नहीं समझता कि कोई सच्चा देशभक्त ऐसा करेगा।’

एंटनी ने रक्षा तैयारियों को लेकर हो रही आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि सैन्य बलों का आधुनिकीकरण और साजोसामान की खरीद जारी है। रक्षा मंत्री ने कल भारतीय वायुसेना के सी-130 सुपर हरकुलिस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के संदर्भ में कहा कि जांच की रिपोर्ट आने तक किसी निष्कर्ष तक पहुंचना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि वायुसेना की ओर से प्रक्रियाबद्ध तरीके से इस विमान का चयन हुआ था और इसमें कोई राजनीतिक फैसला शामिल नहीं था। घोटालों की वजह से वर्षों से सैन्य साजोसामान की खरीद प्रभावित होने को लेकर एंटनी ने कहा कि मंत्रालय ने कभी भी आरोप समने आने पर जांच का आदेश देने में कोताही नहीं बरती। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 12:52

comments powered by Disqus