Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 18:00
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट और अन्य धमाकों के आरोपी स्वामी असीमानंद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में असीमानंद ने कहा कि मुस्लिम इलाकों में जो भी धमाके हुए, उसकी जानकारी भागवत को थी।
इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि अभी यह देखना होगा कि उन्होंने क्या कहा है। यदि उन्होंने (असीमानंद) कुछ खुलासा किया है तो वह सही हो सकता है। वहीं, सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह खुलासा काफी गंभीर प्रकृति का है। यह एक गंभीर सूचना है, इसका देश पर गहरा असर पड़ेगा। इस मसले पर निश्चित तौर पर चर्चा होनी चाहिए और सच्चाई सामने आना चाहिए।
गौर हो कि असीमानंद ने मोहन भागवत के अलावा आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार का भी इन धमाकों में नाम लिया है। असीमानंद के इंटरव्यू के आधार पर यह दावा किया गया है। मैगजीन ने इस इंटरव्यू का ऑडियो भी जारी कर दिया है। वहीं, आरएसएस ने इन आरोपों का खंडन किया है। आरएसएस ने कहा कि जो ऑडियो जारी किया गया है वह फर्जी है।
गौर हो कि असीमानंद पर साल 2006 से 2008 के बीच समझौता एक्सप्रेस धमाका, हैदराबाद मक्का मस्जिद धमाका, अजमेर दरगाह और मालेगांव में दो धमाके के आरोप हैं।
First Published: Thursday, February 6, 2014, 14:07