Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 08:50

नई दिल्ली : प्रति वर्ष होने वाली धार्मिक अमरनाथ यात्रा इस वर्ष 28 जून से शुरू होकर 10 अगस्त तक 44 दिनों तक चलेगी। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार यात्रा को 44 दिनों का कर दिया गया है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की सोमवार को हुई 26वीं बैठक में इसका निर्णय लिया गया।
जम्मू एवं कश्मीर के राज्यपाल एवं श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एन. एन. वोहरा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। इस वर्ष की यात्रा के दौरान बोर्ड अपनी उप समिति द्वारा तय दृष्टिकोण पर भरोसा करेगा। उप समिति के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर हैं।
श्राइन बोर्ड ने जुलाई, 2011 में इस उपसमिति को गठित किया था। इस उपसमिति को भविष्य की यात्राओं के लिए यात्रा की समयावधि एवं यात्रा का कार्यक्रम तय करने के उद्देश्य से गठित किया गया है। इस वर्ष 28 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा का समापन हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रक्षा बंधन की पुण्य तिथि, 10 अगस्त को होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 08:50