Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 18:29
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन को तेलंगाना का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन द्वारा बुधवार को जारी बयान में दी गई।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्थायी इंतजाम होने तक नरसिम्हन को अतिरिक्त कार्यभार देते हुए तेलंगाना के राज्यपाल की जिम्मेदारी के लिए नियुक्त किया है।
इसके मुताबिक, `उनके पदभार ग्रहण करने के बाद से यह नियुक्ति प्रभावी हो जाएगी।` दो जून को आंध्र प्रदेश के विभाजन के बाद तेलंगाना राज्य अस्तित्व में आ जाएगा। यह देश का 29वां राज्य होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 18:29