Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 15:35

रालेगणसिद्धि : अन्ना हजारे ने गुरुवार को कहा कि वह तबियत खराब होने की वजह से शनिवार को मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे।
दिल्ली में 28 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर हजारे ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। जब दोबारा प्रश्न पूछा गया तो हजारे ने कहा कि मैं अभी नहीं कह सकता, मैं ठीक नहीं हूं। दिल्ली के मुख्यमंत्री मनोनीत ने कहा था कि वह अपने गुरू हजारे को समारोह के लिए निजी तौर पर आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे मेरे गुरू हैं और मैं समारोह में आमंत्रित करने के लिए निजी तौर पर उनसे फोन पर बात करूंगा। केजरीवाल ने कहा कि आमंत्रण सरकार की ओर से भेजा जाएगा और मैंने उनसे हजारे, किरण बेदी और न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े को आमंत्रण भेजने को कहा था। गांधीवादी कार्यकर्ता हजारे ने दो दिन पहले कहा था कि उन्हें अभी शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन अगर उन्हें आमंत्रण मिला तब भी वह खराब स्वास्थ्य के चलते वहां नहीं जा पाएंगे।
हजारे ने पूर्व में दिल्ली में सरकार बनाने के केजरीवाल नीत ‘आप’ के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, लेकिन कहा था कि वह अपने विचार तब व्यक्त करेंगे जब केजरीवाल लोकायुक्त मुद्दे पर कार्रवाई करेंगे। गांधीवादी कार्यकर्ता ने केजरीवाल से तब दूरी बना ली थी जब उन्होंने राजनीति क पार्टी बनाने का फैसला किया था। हजारे और आप संयोजक केजरीवाल के संबंधों में तब और कमी आ गई थी जब गांधीवादी कार्यकर्ता ने अपने अनशन स्थल से केजरीवाल की पार्टी के नेता गोपाल राय को चले जाने को कह दिया था। उन्होंने राय को तब गांव छोड़ने कहा था जब आप नेता ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के साथ वाद विवाद किया। सिंह ने हजारे का साथ छोड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए केजरीवाल तथा अन्य की निन्दा की थी। ‘आप’ ने राय को तत्काल हजारे के अनशन स्थल से वापस बुला लिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 15:17