Last Updated: Monday, December 23, 2013, 16:56

रालेगणसिद्धि : अन्ना हजारे ने दिल्ली में नई सरकार बनाने के अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) के फैसले पर सोमवार को कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और बस इतना कहा कि जब उनके पूर्व सहयोगी लोकायुक्त मुद्दे पर कुछ करेंगे तब वह अपनी राय व्यक्त करेंगे।
हजारे से जब केजरीवाल की दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से भेंट और आप के अगली सरकार बनाने की घोषणा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मैं बोलता हूं, केजरीवाल पर नो कमेंट। कोई बात नहीं करना है। जब उनसे केजरीवाल की पार्टी द्वारा बाहर से कांग्रेस का समर्थन लेने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि जो भी अच्छा हो, उसे करने दीजिए, जो भी ठीक होगा, वह करेगा।
जब उनसे पूछा गया कि क्या केजरीवाल का कदम नैतिक है, उन्होंने कहा कि मैं बात नहीं करना चाहता। अभी पता नहीं ना, वो क्या करने वाले हैं। दिल्ली में नई सरकार द्वारा लोकायुक्त फैसले लागू करने के बारे में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि जब वह यह निर्णय लेंगे तब मैं बोलूंगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 23, 2013, 16:56