Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 17:59
नई दिल्ली : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) में फर्जी तरीके से कथित पंजीकरण कराने के सिलसिले में सीबीआई ने वड़ोदरा से एक और चिकित्सक को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने काउंसिल के कुल 10 चिकित्सकों और अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि ये गिरफ्तारियां इन आरोपों के आधार पर की गई कि उपयुक्त प्रक्रिया का पालन किए बगैर चीन और रूस के मेडिकल छात्रों ने एमसीआई में पंजीकरण कराया, जिससे उन्हें प्रैक्टिस (चिकित्सा) करने की इजाजत मिल गई जबकि उन्होंने आवश्यक मानदंडों का पालन नहीं किया। एजेंसी ने इस मामले में कल एमसीआई की एक क्लर्क को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने हाल ही में कथित सरगना डॉ जितेन्द्र जगोदिया को भी गिरफ्तार किया था जिसने जांचकर्ताओं को इसमें एमसीआई अधिकारियों की भूमिका के बारे में बताया था। सीबीआई ने 20 मार्च को देश भर में छापा मारा था और इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इस विषय की निगरानी व्यक्तिगत रूप से सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा कर रहे हैं जिनका मानना है कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने की जरूरत है क्योंकि वे लोगों की जान से खेलते हैं।
सरकार ने पूर्व सोवियत संघ और चीन से आने वाले मेडिकल छात्रों के भारत में काम (चिकित्सा) करने के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा अनिवार्य कर दी है। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि इन उम्मीदवारों ने एमसीआई अधिकारियों से सांठगांठ की जिन्होंने उन्होंने प्रैक्टिस करने की इजाजत दी जबकि ये चिकित्सक आवश्यक मानदंडों को पूरा नहीं करते थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 17:59