दलित विरोधी टिप्पणी: रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज

दलित विरोधी टिप्पणी: रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज

दलित विरोधी टिप्पणी: रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्जहैदराबाद : योगगुरु रामदेव के खिलाफ उनकी इस टिप्पणी को लेकर यहां पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है कि राहुल गांधी ‘हनीमून और पिकनिक’ के लिए दलितों के घरों में जाते हैं।

फलकनुमा पुलिस थाने के निरीक्षक मोहम्मद शकीर हुसैन ने कहा कि हां, हमें राहुल गांधी के खिलाफ रामदेव की टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ एक शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम शिकायत की जांच कर रहे हैं जिसमें उनके खिलाफ मामला दर्ज करने और जरूरी कार्रवाई की मांग की गई है। अहमदाबाद में एक स्थानीय अदालत ने रामदेव के इस बयान पर जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

अहमदाबाद ग्रामीण अदालत के मजिस्ट्रेट एमसी भट्ट ने चुनाव आयोग और संबंधित जांच एजेंसी को आदेश दिया कि लखनऊ में दिए गए रामदेव के बयानों की वीडियो या ऑडियो टेप जांच के लिए जमा की जाएं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 09:58

comments powered by Disqus