Last Updated: Thursday, December 19, 2013, 19:15

नई दिल्ली : केंद्र सरकार सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक और तेलंगाना के गठन संबंधी विधेयक संसद के अगले सत्र में पेश करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल ने सांप्रदायिक और लक्षित हिंसा निरोधक (न्याय और क्षतिपूर्ति पहुंच) विधेयक, 2013 को 16 दिसंबर को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक के बुधवार को खत्म हुए संसद सत्र में ही पेश किए जाने की संभावना थी। भाजपा और कुछ अन्य विपक्षी दल इस विधेयक का कड़ा विरोध कर रहे हैं।
मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश के विभाजन और तेलंगाना के गठन का भी एक विधेयक पारित किया था। वह इस समय अभिमत के लिए आंध्र प्रदेश विधानसभा में है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 19, 2013, 19:15