Last Updated: Sunday, June 8, 2014, 16:38

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. आर. अंतुले ने पार्टी की मौजूदा स्थिति के लिए आलाकमान को दोषी ठहराया है।
लोकसभा चुनाव में मात्र 44 सीटें ही जीत पाने के लिए कौन जिम्मेदार है, जब ये सवाल किया गया तो 85 वर्षीय अंतुले ने कहा, ‘हम आलकमान के कारण आज ये दिन देखने को बाध्य हुए।’ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके अंतुले ने कहा कि पार्टी आज ऐसी स्थिति में पहुंच गयी है कि वह लोकसभा में अपने दम पर विपक्ष के नेता का पद तक नहीं हासिल कर सकती।
पार्टी के लिए आगे क्या रास्ता है, यह पूछने पर इंदिरा गांधी के निकट सहयोगी रहे अंतुले ने कहा कि जब आलाकमान ही चिन्तित नहीं है तो कोई क्या कह सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात से वह दुखी हैं कि कई राज्यों में खाता नहीं खोल पायी कांग्रेस को पुनर्जीवित करने के लिए क्या कुछ किया जाए, इस बारे में बातचीत के लिए किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 8, 2014, 16:38