आंध्र विभाजन के खिलाफ राज्यपाल से मिले मंत्री, विधायक

आंध्र विभाजन के खिलाफ राज्यपाल से मिले मंत्री, विधायक

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश के विभाजन का विरोध कर रहे राज्य सरकार के मंत्रियों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन से मुलाकात की जो तेलंगाना के मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी में नेताओं से परामर्श कर रहे हैं।

बुनियादी संरचना और निवेश तथा बंदरगाह मंत्री जी श्रीनिवास राव ने कहा, ‘हमने राज्यपाल से मिलकर संयुक्त आंध्र के लिए अपनी बात रखी।’ राज्यपाल आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते की शुरूआत से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। वह तेलंगाना के मुद्दे को देखने वाले मंत्रिसमूह समेत कई नेताओं से विचार विमर्श कर रहे हैं।

मंत्रियों ने राज्य के विभाजन के लिए झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के निर्माण के दौरान अपनाई गयीं संवैधानिक प्रक्रियाओं पर जोर दिया। राव ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘सुशील कुमार शिंदे दावा करते हैं कि विभाजन का प्रस्ताव राज्य विधानसभा में नहीं आएगा वहीं दिग्विजय सिंह कहते हैं कि प्रस्ताव विधानसभा में भेजा जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 19:53

comments powered by Disqus