तेजपाल की अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई कल

तेजपाल की अंतरिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई कल

नई दिल्ली : तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरूण तेजपाल ने कथित यौन उत्पीड़न के मामले में अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिये आज उच्चतम न्यायालय में अर्जी दायर की। न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ और न्यायमूर्ति सी नागप्पन ने इस अर्जी पर कल सुनवाई करने का निश्चय किया है।

तेजपाल ने अंतरिम जमानत की अवधि छह सप्ताह बढ़ाने का अनुरोध करते हुये कहा है कि उनकी मां के निधन के सिलसिले में घर पर उनकी उपस्थिति जरूरी है। तेजपाल के वकील ने न्यायालय से कहा कि अंतरिम जमानत मिलने के बावजूद वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे।

शीर्ष अदालत ने 19 मई को तेजपाल को तीन सप्ताह के लिये अंतरिम जमानत दी थी ताकि वह अपनी मां के अंतिम संस्कार और इसके बाद की रस्मों में शामिल हो सकें। तेजपाल की मां का 18 मई को निधन हो गया था।

तेजपाल पर अपनी कनिष्ठ महिला सहयोगी का पिछले साल सात नवंबर को गोवा में एक आयोजन के दौरान यौन उत्पीड़न और शीलभंग करने का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने यही हरकत अगले दिन भी की थी। इस सिलसिले में उनके खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। तेजपाल को 30 नवंबर, 23013 को गिरफ्तार किया गया था। अंतरिम जमानत पर रिहा होने से पहले तेजपाल गोवा के वास्को नगर की साडा उप जेल में बंद थे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, June 2, 2014, 15:46

comments powered by Disqus