नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली में 100 रुपये का टिकट

नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली में 100 रुपये का टिकट

नरेंद्र मोदी की कोलकाता रैली में 100 रुपये का टिकटज़ी मीडिया ब्यूरो

कोलकाताः बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे। कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में मोदी की जनचेतना रैली होगी । यह रैली मोदी की सबसे महंगी रैली है। आज तक कोलकाता की किसी भी रैली में आयोजकों ने लोगों से पैसे नहीं लिये और यह अपनी तरह का पहला मौका है।

इस रैली में आगे बैठने की चाह रखने वाले लोगों को 100 रुपये का टिकट लेना पड़ रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि मोदी को सुनने के लिए बुधवार को 7 लाख लोग ब्रिगेड ग्राउंड में पहुंचेंगे। ब्रिगेड ग्राउंड सभा स्थल की फ्रंट सीटों पर बैठने के लिए 100 रुपए का टिकट रखा गया है।

100 रुपए की रकम कोलकाता के लिहाज से बड़ी रकम है और यहां लोग रैलियों में जाकर भाषण सुनने के लिए पैसे देने की बात सोच भी नहीं सकते। लेकिन मोदी की रैली के लिए ऐसा हो रहा है। विपक्षी दलों ने मोदी की इस रैली की आलोचना की है और कहा है कि बीजेपी ने मोदी को कमर्शियल बना दिया है और उन्हें देवता की तरह पेश करना चाहती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 08:43

comments powered by Disqus