Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 21:13
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति का मामला विचाराधीन है और उसने अभी तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं किया है।
उप चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामला आयोग के पास है। इस पर अभी तक विचार चल रहा है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव आयोग ने मुद्दे पर निर्णय कर लिया है, उन्होंने कहा कि अभी तक निर्णय नहीं किया गया है। ‘‘कुछ खबरें आयी थी (कि चुनाव आयोग ने निर्णय कर लिया है।) लेकिन यह गलत है।’’
आयोग के सूत्रों ने बताया कि वह 27 मार्च के अपने उस आदेश के आलोक में मामले पर गौर कर रहा है कि नियुक्तियां, पदोन्नतियां, निविदाएं तथा रक्षा बलों के लिए खरीद मौजूदा एवं भविष्य के चुनावों में आदर्श आचार संहिता के तहत नहीं आयेंगी। आयोग भाजपा की इस शिकायत की पृष्ठभूमि में इस मामले पर गौर कर रहा है कि सरकार थलसेना के अगले प्रमुख की नियुक्ति के मामले में जल्दबाजी दिखा रही है।
अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया पर सरकार के आगे बढ़ाने का भाजपा द्वारा कड़ा विरोध किये जाने के बीच केन्द्र ने इस मामले को चुनाव आयोग को संदर्भित कर दिया था। सरकार ने कहा कि कोई भी निर्णय आयोग की मंजूरी के बाद ही किया जायेगा।
रक्षा मंत्रालय ने इस मामले को पिछले हफ्ते चुनाव आयोग के पास भेजा था। हालांकि चुनाव आयोग पहले ही कह चुका है कि नियुक्तियां, पदोन्नति, निविदा और खरीद मौजूदा चुनाव और भविष्य के अन्य चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 21:13