कश्मीर में सेना के जवान ने खुद को गोली मारी

कश्मीर में सेना के जवान ने खुद को गोली मारी

श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले में शिविर में सेना के एक जवान ने अपनी सेवा राइफल से खुद को गोली मारकर अत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी है।

पुलिस ने कहा कि सिपाही सुनील कंगन क्षेत्र में वूसान शिविर में संतरी के कार्य पर तैनात था, जब उसके सहकर्मियों ने कल रात गोली की आवाज सुनी और उसके पास भाग कर पहुंचे। जवान मृत पाया गया।

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सिपाही ने अपनी सेवा राइफल का इस्तेमाल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि किस कारण से उसने यह कदम उठाया। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 10, 2014, 18:38

comments powered by Disqus