कोई ताकत धारा 370 खत्म नहीं कर सकती: सोज

कोई ताकत धारा 370 खत्म नहीं कर सकती: सोज

कोई ताकत धारा 370 खत्म नहीं कर सकती: सोज जम्मू : अनुच्छेद 370 पर पैदा हुए विवाद के बीच जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रमुख सैफुद्दीन सोज ने शुक्रवार रात कहा कि यह एक बंद अध्याय है तथा कोई ताकत इसे रद्द नहीं कर सकती।

सोज ने यहां कहा, अनुच्छेद 370 पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस पार्टी के लिए यह एक बंद अध्याय है और इस पर बहस की जरूरत नहीं है।

सोज ने कहा कि उनका रूख स्पष्ट है कि 370 को न तो संशोधित किया जा सकता है और न ही किसी प्राधिकार द्वारा रद्द किया जा सकता है जब तक कि राज्य की जनता खुद ऐसा न चाहे।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 09:25

comments powered by Disqus