Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 18:11

नई दिल्ली : भाजपा नेता अरुण जेटली ने उन्हें अमृतसर में ‘बाहरी’ बताने के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी अमरिन्दर सिंह पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता से सवाल किया कि उनकी पार्टी की प्रमुख सोनिया गांधी किस प्रदेश से आती हैं।
जेटली ने कहा कि पंजाब में मेरी पैतृक जड़ें होने के बाद कैप्टन साहिब (अमरिंदर) ने मुझ ‘बाहरी’ और ‘छद्म’ पंजाबी करार दिया। कृपया वह मुझे यह बता एंगे कि श्रीमती सोनिया गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष) भारत के किस प्रदेश की हैं। जेटली ने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि अफसोस है कि वह अपनी पुरानी ‘यूएसपी’ का सहारा ले रहे हैं। निजी और अभद्र भाषा के जरिए बहस के स्तर को नीचे गिराना। मुझे उसी प्रकार से जवाब देने के लोभ का संवरण करना होगा। हालांकि एक उचित विनम्र जवाब आवश्यक है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमृतसर सीट पर जेटली के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
जेटली ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अमृतसर में उनका कार्यालय एवं घर दोनों होगा। भाजपा नेता ने कहा कि लेकिन क्या वह (अमरिन्दर सिंह) अमृतसर के लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। अतीत के अनुभव बताते हैं कि न सिर्फ आम लोग बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं और अपने मंत्रियों के लिए भी उनसे संपर्क साधना कठिन रहा है। उनकी उपलब्धता कुछ घंटों के लिए ही होती है अन्यथा उनका महल हमेशा आम लोगों के लिए बंद ही रहा है। जेटली कांग्रेस नेता सिंह के उस सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि क्या वह चुनाव जीतने के बाद अमृतसर में रहने लगेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 18:11