Last Updated: Thursday, November 14, 2013, 14:19
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अरुण जेटली फोन टैपिंग मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की इस कार्रवाई में धरे गए लोगों में तीन पुलिसवाले और तीन प्राइवेट जासूस शामिल हैं।
पुलिस का दावा है कि उसने राजधानी में फोन टैपिंग के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह बड़े नेता, अफसर और कारोबारियों के फोन टैप करने में जुटा था। इन रैकेट को फोन टैपिंग का जिम्मा देने वाले भी बिज़नेस और सियासत के बड़े नाम बताए जा रहे हैं। पुलिस को इस बात की आशंका है कि दिल्ली में अरुण जेटली की तरह 50 से ज़्यादा अहम शख्सियतों के फोन टैप किए गए हो सकते हैं।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 फरवरी को केस दर्ज किया था।
इससे पूर्व इस मामले में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अरविंद डबास और तीन निजी जासूसों अनुराग, नीरज और नीतीश को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार उन्होंने आठ जनवरी को नयी दिल्ली जिले में सहायक पुलिस आयुक्त की अधिकृत ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके जेटली के तीन नंबरों समेत कुल पांच नंबरों के कॉल डीटेल रिकार्डस हासिल करने की कोशिश की थी।
विशेष प्रकोष्ठ ने 16 अप्रैल को इस मामले में इन चार आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420, 464, 467, 468, 471 और 120 बी तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि 30 मई को इन चार आरोपियों की जमानत मंजूर कर ली गई थी।
First Published: Thursday, November 14, 2013, 13:00