Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 16:04
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त, रक्षा व कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की जिम्मेदारी एकसाथ संभाल रहे अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार किया जाएगा। नार्थ ब्लॉक में वित्त मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद जेटली ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार के रूप में ली है और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह जिम्मेदारी किसी अन्य को दे दी जाएगी।
जेटली ने कहा कि फिलहाल मैं रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभालूंगा, लेकिन यह मंत्रिमंडल विस्तार तक सिर्फ अतिरिक्त प्रभार है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सरकार में सबसे महत्वपूर्ण चेहरा हैं।
मंत्रिमंडल की सर्वोच्च नीति नियामक इकाई, सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति(सीसीएस) में जेटली के पास दो महत्वपूर्ण विभाग हैं -वित्त एवं रक्षा। प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सीसीएस में राजनाथ सिंह को गृह मंत्रालय व सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 16:04