गुजरात में रोके जाने के बाद मोदी पर बरसे केजरीवाल

गुजरात में रोके जाने के बाद मोदी पर बरसे केजरीवाल

गुजरात में रोके जाने के बाद मोदी पर बरसे केजरीवाल ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

अहमदाबाद : विकास के गुजरात मॉडल को देखने निकले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पुलिस द्वारा थोड़ी देर के लिए रोके जाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर `किसान विरोधी` और `आम आदमी` विरोधी होने का आरोप लगाया।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल को उत्तरी गुजरात के राधनपुर थाने में 30 मिनट तक रोके रखा।

मोदी के बहु प्रचारित गुजरात विकास मॉडल की सच्चाई जानने के लिए चार दिनों की गुजरात यात्रा शुरू करने के थोड़ी ही देर बाद केजरीवाल को व्यवधान का सामना करना पड़ा। मोदी के समर्थकों के काला झंडा दिखाए जाने के बावजूद बड़ी संख्या में केजरीवाल के समर्थक वहां मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी किसान विरोधी हैं, मोदी पूरी तरह से आम आदमी विरोधी व्यक्ति हैं। गुजरात में केवल उन्हीं लोगों का विकास हुआ है जो उद्योगपति हैं। उन्होंने कहा कि मोदी देश भर में अपने चुनावी सभाओं में गुजरात के विकास को बढ़ाचढ़ा कर पेश कर रहे हैं और इस बात से डर गए हैं क्योंकि वे (केजरीवाल) उनके सभी `दावों की पोलपट्टी खोलने निकले हैं। आप के एक नेता ने कहा कि केजरीवाल को कथित रूप से आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषण करने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

केजरीवाल के सहयोगी ने कहा कि आप के संस्थापक दौरे पर जा रहे थे जब पुलिस ने उनके काफिले को रोक लिया। केजरीवाल के सहयोगी ने सवाल उठाया कि जब वे कोई चुनावी सभा नहीं कर रहे थे तब पुलिस ने उन्हें क्यों रोका। केवल सभा करने के लिए अधिकृत अनुमति की दरकार होती है और उनकी कार पर कोई ध्वनि विस्तारक भी नहीं लगा था। सहयोगी ने कहा कि इसके बावजूद वे हमें थाने में ले गए। हमें थाने में आधे घंटे तक बिठाए रखा और उसके बाद छोड़ दिया।

केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री के आर्थिक विकास के चौतरफा विकास के दावों की सच्चाई जानने के लिए वे चार दिनों तक गुजरात का दौरा करेंगे। गुजरात रवाना होने से पहले केजरीवाल ने कहा था कि यदि मोदी के दावे झूठे पाए जाते हैं तो वे मोदी का `भंडाफोड़` करेंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, March 5, 2014, 19:00

comments powered by Disqus