मैंने नहीं ली `जेड` प्लस सुरक्षा : केजरीवाल

मैंने नहीं ली `जेड` प्लस सुरक्षा : केजरीवाल

मैंने नहीं ली `जेड` प्लस सुरक्षा : केजरीवाल  नई दिल्ली : आप नेता अरविंद केजरीवाल ने ‘जेड’ प्लस सुरक्षा स्वीकार किए जाने संबंधी खबरों को रविवार को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

‘जेड’ प्लस सुरक्षा मुहैया कराए जाने संबंधी मीडिया की खबरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये केजरीवाल ने ट्वीट किया ‘कुछ खबरों में कहा गया है कि मैने सुरक्षा ‘स्वीकार’ की है। यह पूरी तरह से गलत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि वह स्वीकारोक्ति का पत्र मुझे दिखाएं। मैंने उन्हें कई बार लिखित में दिया है कि मुझे किसी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए।’
उन्होंने कहा ‘मैं हमेशा से कहते आया हूं कि भगवान हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है। जब कभी भी सरकार ने किसी तरह का सुरक्षा प्रस्ताव दिया, मैंने इसका कड़ा विरोध किया।’ आप नेता ने कहा कि मीडिया का एक वर्ग उनके खिलाफ छलपूर्ण अभियान और गलत खबरें चला रहा है।

केजरीवाल ने लगातार दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस दोनों से ही सुरक्षा लेने से इंकार किया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 9, 2014, 13:47

comments powered by Disqus