टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में मोदी और केजरीवाल

टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में मोदी और केजरीवाल

टाइम के 100 प्रभावशाली लोगों में मोदी और केजरीवालन्यूयॉर्क : अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ की ओर से प्रकाशित दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है। टाइम ने बिना रैकिंग के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इनमें कुल चार भारतीयों को स्थान मिला है। मोदी और केजरीवाल के अलावा लेखिका अरूंधति रॉय और कोयम्बटूर स्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता अरूणाचलम मुरूगनाथम इस सूची में हैं।

पत्रिका ने 63 साल के मोदी के बारे में कहा है कि ‘विभाजनकारी राजनीतिज्ञ विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।’ टाइम ने मोदी के बारे में कहा, मोदी की पहचान तत्काल कदम उठाने, निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने तथा सुशासन की है। उनकी पहचान तानशाही शासन और कट्टर हिंदू राष्ट्रवादी की भी है। पंरतु बदलाव के लिए बेचैन देश में ये चिंताएं क्षीण हो रही हैं।

इस पत्रिका ने 45 वर्षीय केजरीवाल के बारे में लिखा है कि ‘वह भारतीय राजनीति में शक्तिशाली बाहरी व्यक्ति हैं जो आधुनिक युग के भारतीय नेता से विपरीत हैं।’ प्रभावशाली लोगों की सूची तैयार करने से पहले पत्रिका ने एक ऑनलाइन मतदान करवाया और उस वक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी नाम था, लेकिन आखिरी 100 लोगों में वह अपना स्थान नहीं बना सके।
(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 19:51

comments powered by Disqus