Last Updated: Wednesday, April 23, 2014, 17:52

न्यूयॉर्क : आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल टाइम पत्रिका द्वारा दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों को चुनने के लिए कराए जा रहे पाठकों के मतदान में सबसे आगे चल रहे हैं। उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और अमेरिकी गायिका केटी पेरी को `हां` वोटों के सर्वाधिक प्रतिशत के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
भारत में मैराथन चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने में करीब तीन सप्ताह बचे हैं। इस सूची में भारतीय नेताओं का दबदबा दिख रहा है। मंगलवार की सुबह तक 31 लाख 68 हजार 308 लोगों ने केजरीवाल के लिए अपनी पसंद अथवा नापसंद प्रदर्शित करने के लिए ‘हां’ या ‘ना’ वोट दिया जबकि मोदी के पक्ष में 50 लाख 75 हजार 588 मत पड़े हैं।
अब तक 45 वर्षीय केजरीवाल को 71.5 फीसदी ‘हां’ और 28.5 फीसदी ‘ना’ वोट पड़े हैं। 63 वर्षीय मोदी को किसी भी अन्य प्रभावशाली हस्ती की तुलना में सर्वाधिक ‘ना’ वोट पड़े हैं। उन्होंने इस मामले में पेरी और जस्टिन बीबर को पीछे छोड़ दिया है। मोदी को 49.7 फीसदी ‘हां’ और 50.3 फीसदी ‘ना’ वोट मिले हैं।
हर साल टाइम पत्रिका दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की संपादक द्वारा तैयार सूची प्रकाशित करती है। संस्करण के बाजार में आने से पहले टाइम ऑनलाइन पोल कराती है जिसमें पाठक किसी नेता, अभिनेता, संगीतकार और एथलीट को सूची में शामिल करने के लिए उनके पक्ष में मतदान करते हैं।
पोल में वैसे मनोरंजन उद्योग की हस्तियां छाई हुई हैं। केजरीवाल और मोदी के बाद सूची में मिस्र के सैन्य कमांडर अब्दुल फतह अल-सीसी का नंबर आता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तकरीबन 96 हजार 70 प्रतिक्रियाओं के साथ सूची में 40 वें स्थान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 17:52