Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 09:41
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के खिलाफ रेल भवन के बाहर केजरीवाल कैबिनेट के धरने का आज दूसरा दिन है। रेलभवन के बाहर पूरी रात आम आदमी पार्टी के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रात में रेल भवन के बाहर सड़क पर ही सो गए। दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भी धरने पर रहे। ‘आप’ नेता संजय सिंह और योगेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी रात धरने पर बैठे रहे। इस बीच केजरीवाल को अपना धरना रेल भवन से हटाने को कहा गया है। लेकिन केजरीवाल ने धरना को दूसरी जगह (जंतर-मंतर) ले जाने से इंकार कर दिया है।
दिल्ली पुलिसकर्मियों के निलंबन या तबादले की मांग पर धरना दे रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर हमला बोला। मंगलवार सुबह उन्होंने मीडिया से कहा कि वे शिंदे को भी चैन से सोने नहीं देंगे। केजरीवाल ने पूरी रात सड़क पर सोते हुए गुजारी। केजरीवाल ने कहा कि शिंदे ने धरना स्थल के पास के मेट्रो स्टेशन भी बंद करा दिए। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चुनौती देने वाले अंदाज में कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 26 जनवरी को राजपथ को लाखों लोगों से भर देंगे।
गृह मंत्रालय के खिलाफ धरने पर बैठे अरविंद केजरीवाल ने आम जनता से बड़ी तादाद में धरने में शामिल होने की अपील की। रेल भवन के सामने बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आम जनता और ईमानदार पुलिस कर्मियों से विरोध प्रदर्शन में आगे आने की अपील की।
केजरीवाल कैबिनेट के धरना और दिल्ली में कानून व्यवस्था मद्देनजर गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने देर रात प्रधानमंत्री से मुलाकात की। शिंदे और मनमोहन सिंह की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री को केजरीवाल के धरने से जुड़े हालात का ब्यौरा दिया।
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 08:59