Last Updated: Friday, January 31, 2014, 14:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनावों की रणनीतियों पर कहा कि हम सत्ता की राजनीति नहीं बल्कि राजनीति बदलने आए हैं। उन्होंने कहा कि जनलोकपाल को लेकर हमने अपनी लड़ाई शुरू की थी और हमने दिल्ली में सरकार भी बना ली। उन्होंने कहा कि हमने एक महीने में बहुत सारे काम किए। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हम 2014 के चुनाव को क्रांति में बदल देंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने भ्रष्ट लोगों की एक सूची तैयार की है। आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहाकि मैंने भ्रष्ट लोगों की एक सूची तैयार की है। यह सिर्फ शुरुआत है तथा सूची और भी लंबी होगी। मैं आपके सामने सूची पेश कर रहा हूं, और आप लोगों को यह तय करना है कि इन लोगों को वोट देना चाहिए या नहीं। केजरीवाल ने उन नेताओं के बारी-बारी से नाम लिए, और वहां मौजूद लोगों ने उनके नाम पर असहमति जताई। केजरीवाल ने सदस्यों से कहा, कि आप लोग इस सूची में नए नाम जोड़ें, नई सूची बनाए और उसे पार्टी को सौंप दें। इस बैठक में पूरे भारत से आए आप के लगभग 400 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
केजरीवाल ने कहा कि संसद में भ्रष्टाचारी बैठे हैं और इस पर कुछ परिवारों का कब्जा है, इसलिए संसद की सफाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूरे देश से भ्रष्टाचार मिटाना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में उनकी सरकार के एक महीने के कार्यकाल में भ्रष्टाचार कम हुआ है।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी और राहुल गांधी की इमेज चमकाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहै हैं। ऐसे में नेता चुनाव जीत कर आते हैं तो इससे देश का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव देश को बचाने के लिए हो रहा है। हमें बेईमान नेताओं से देश को बचाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी रहे या न रहे, केजरीवाल रहें या न रहें लेकिन इस देश को रहना है।
इसके बाद केजरीवाल ने कई नेताओं के नाम लिए, जिनके खिलाफ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है। केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता सुरेश कलमाडी, वीरप्पा मोइली, सुशील शिंदे, पी चिदंबरम, डीएमके के अलागिरी, कनिमोई, जीके वासन, सलमान खुर्शीद, बीएसपी चीफ मायावती, समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव, श्रीप्रकाश जायसवाल, जगनमोहन रेड्डी, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, अनुराग ठाकुर, पवन बंसल, फारूक अब्दुल्ला सहित कई दूसरे नेताओं का नाम लेते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में इन नेताओं को हराना जरूरी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, January 31, 2014, 12:51