सरकार चलाना चांद पर जाने जैसा नहीं क्योंकि जनता को नहीं चाहिए चांद : अरविंद केजरीवाल

सरकार चलाना चांद पर जाने जैसा नहीं क्योंकि जनता को नहीं चाहिए चांद : अरविंद केजरीवाल

सरकार चलाना चांद पर जाने जैसा नहीं क्योंकि जनता को नहीं चाहिए चांद : अरविंद केजरीवालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार बनाने के संकेत देते हुए एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में साफ कहा कि सरकार चलाना कोई चांद पर जाने जैसा नहीं है और जनता को चांद नहीं चाहिए। केजरीवाल ने कहा, `हम सरकार बनाएंगे भी और विरोधी दलों की इस सोच को भी गलत ठहराएंगे कि हमें सरकार चलाने में दिक्कत आएगी। हम सरकार चलाकर दिखाएंगे, इनसे अच्छी तरह चलाकर दिखाएंगे और ठोक-बजाकर चलाकर दिखाएंगे।`

आप नेता ने न सिर्फ सरकार बनाने की बात की, बल्कि बातों-बातों में बिजली कंपनियों का ऑडिट कराना और जनलोकपाल बिल पास करने जैसी नई सरकार की प्राथमिकताएं भी गिना दीं। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनमत संग्रह के पूरा होने के बाद ही आम आदमी पार्टी सरकार बनाने को लेकर कोई फैसला करेगी। केजरीवाल ने दावा किया है कि अगर आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई तो वह बीजेपी और कांग्रेस से बेहतर काम करके दिखाएगी।

कांग्रेस और भाजपा यह कहते नहीं थक रही है कि आम आदमी पार्टी के लिए सरकार चलाना आसान काम नहीं होगा। इस पर केजरीवाल ने कहा, `सरकार चलाकर दिखाएंगे, इनसे अच्छी चलाकर दिखाएंगे और ठोक-बजाकर चलाकर दिखाएंगे।` केजरीवाल ने कहा कि यह सोचना एकदम गलत है कि हमें सरकार चलाने में दिक्कत आएगी। उन्होंने कहा, `दूसरी पार्टियां हमें चुनौती देना बंद करें। पहले वे कहते थे कि `आप` को तो उम्मीदवार ही नहीं मिलेंगे। फिर वे कहते रहे कि इन्हें जीत नहीं मिलेगी। आज हमारे पास 28 सीटें हैं।`

केजरीवाल ने कहा कि मुख्य पार्टियां आम आदमी पार्टी को नजरअंदाज करती रही हैं। मैंने उन्हें बता दूं कि आम आदमी की ताकत को चुनौती देना बंद करें। उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि आम आदमी कितना ताकतवर है। वे कह रहे हैं कि हम सरकार चलाने में नाकाम रहेंगे। सरकार चलाना कोई चांद पर जाने जैसा काम नहीं है। हम उनसे बेहतर सरकार चलाकर दिखाएंगे।

कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई जाए या नहीं, इस पर चल रहे जनमत संग्रह पर केजरीवाल ने कहा, `हमें दोनों तरह के सुझाव मिल रहे हैं। कुछ कहते हैं कि हमें इनकी राजनीति से दूर रहना चाहिए तो कुछ चाहते हैं कि हमें सरकार बनानी चाहिए। हम जनता की राय के हिसाब से ही फैसला करेंगे।` मगर `आप` नेता मनीष सिसोदिया के मुताबिक ज्यादातर लोग चाह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार बनाए। उनका कहना है कि सरकार न बनाने की कोई वजह नजर नहीं आती।

केजरीवाल ने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया, जो आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र को हवाबाजी बता रहे हैं। बिजली कंपनियों के ऑडिट और हर घर को 700 लीटर पानी देने पर उन्होंने कहा, `हमने जनता से बात करने के बाद बड़ी ही सावधानी से अपना घोषणा पत्र बनाया है। यह व्यवहारिक है और इसे आसानी से लागू किया जा सकता है। कांग्रेस तो 1998 तक का घोषणा पत्र पूरा नहीं कर पाई और अब हमें चुनौती दे रही है। यह हमारी प्राथमिकता में है और हम अपने वादों को पूरा करके दिखाएंगे।`

`आप` नेता ने यह भी कहा कि अगर किसी बिल पर कांग्रेस या भाजपा समर्थन वापस लेती है तो ये पार्टियां खुद ही एक्सपोज हो जाएंगी। उन्होंने कहा, `जनता को चांद नहीं चाहिए। अगर हम कोई बिल लाते हैं और बाकी पार्टियां इसका समर्थन नहीं करती हैं तो जनता सब समझ जाएगी।`

दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी सोमवार को ऐलान करेगी। पार्टी की निगाहें 2014 लोकसभा चुनावों पर भी है। केजरीवाल ने कहा, `सबसे खास बात यह है कि हम लोकतंत्र को नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं। लोग हमारी पार्टी के बारे में बात कर रहे हैं और हमारी वजह से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है।`

First Published: Saturday, December 21, 2013, 12:22

comments powered by Disqus