अरविंद केजरीवाल का महाराष्‍ट्र दौरा आज से; मुंबई में करेंगे लोकल ट्रेन, ऑटो की सवारी

अरविंद केजरीवाल का महाराष्‍ट्र दौरा आज से; मुंबई में करेंगे लोकल ट्रेन, ऑटो की सवारी

अरविंद केजरीवाल का महाराष्‍ट्र दौरा आज से; मुंबई में करेंगे लोकल ट्रेन, ऑटो की सवारीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

मुंबई : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल बुधवार से महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू करने जा रहे हैं। मतदाताओं तक पहुंचने के लिए वह यातायात के सार्वजनिक साधनों का इस्तेमाल करेंगे। यह जानकारी उनकी पार्टी ने मंगलवार को दी। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद केजरीवाल अंधेरी स्टेशन पहुंचने के लिए एक ऑटो रिक्शा पकड़ेंगे।

वहां से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री चर्चगेट पहुंचने के लिए उपनगरीय ट्रेन में सवार होंगे और 40 मिनट की यात्रा के दौरान दैनिक यात्रियों के साथ बातचीत करेंगे। दोपहर के आसपास वह चर्चगेट पहुंचेंगे जहां, मुंबई दक्षिण से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मीरा सान्याल और पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। वह उनके साथ आधे घंटे तक बातचीत करेंगे। एक संवाददाता सम्मेलन के बाद केजरीवाल ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान से खिलाफत हाउस तक दो घंटे का रोड शो करेंगे। यह इलाका मुंबई दक्षिण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है, जहां से पूर्व कॉरपोरेट प्रमुख सान्याल आप की प्रत्याशी हैं।

बाद में केजरीवाल इस्टर्न फ्रीवे से मुंबई उत्तर-पूर्व लोकसभा क्षेत्र में एक दूसरे रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इस क्षेत्र से मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर आप की प्रत्याशी हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी 13 मार्च को यहां के सदर इलाके में एक लग्जरी होटल में एक ‘फंड रेजिंग डिनर’ आयोजित कर रही है जिसके मेजबान उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल होंगे और इसमें शामिल होने के लिए 10,000 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से भुगतान करना होगा। यहां आप के मीडिया समन्वयक और कार्यक्रम के आयोजक गिरीश नंदगांवकर तथा प्रवक्ता प्राजक्ता अतुल ने बताया कि पार्टी को मिल रही प्रतिक्रया से लगता है कि ‘फंड रेजिंग डिनर’ में आने वालों की संख्या 150 से 200 के बीच हो सकती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंजीकरण जारी है और नागपुर लोकसभा सीट की प्रत्याशी अंजलि दमानिया भी रात्रि भोज में मौजूद रहेंगी। आप की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात्रि भोज वास्तव में हमें चंदा देने वालों के लिए है और हम आप की नागपुर वेबसाइट में सबके नाम डालेंगे। केजरीवाल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर 13 मार्च को नागपुर आएंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री 13 मार्च को चंद्रपुर और भंडारा लोकसभा सीटों का दौरा करेंगे और उसी रात चंदा देने वालों के साथ रात्रि भोज करेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि 14 मार्च को आप नेता शहर में रोड शो करेंगे।

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 09:50

comments powered by Disqus