Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 12:21
ज़ी मीडिया ब्यूरोपुणे: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने एक चौंकाने वाला खुलासा कर सनसनी मचा दी है। पुणे में अग्विनेश ने कहा कि वर्ष 2011 में जब वरिष्ठ समाजसेवी और गांधीवादी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे तब अरविंद केजरीवाल की इच्छा थी कि वह अपने जीवन का बलिदान दे दें।
सोमवार को औरंगाबाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में अग्विनेश ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने हमसे कहा था कि क्रांति शहादत मांगती है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल आंदोलन को तेज करने की कोशिश में था।
अग्निवेश ने कहा कि अगर अनशन के दौरान अन्ना अपने जीवन का बलिदान दे देते तो केजरीवाल आंदोलन का एकमात्र उत्तराधिकारी हो जाता, जो चाहता भी यही था। अग्निवेश का इस मसले पर कहना है कि अन्ना हजारे को केजरीवाल के प्लान के बारे में जानकारी थी, इसलिए उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता विलासराव देशमुख से अनशन में दखल देने को कहा था। देशमुख उस वक्त यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। देशमुख के दखल के बाद 12 दिन बाद अन्ना ने अपना अनशन तोड़ा था।
गौर हो कि अगस्त 2011 में अग्निवेश भी अन्ना के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से अलग हो गए थे। अग्निवेश का एक वीडियो सामने आने के बाद टीम अन्ना ने उन्हें अपनी टीम से उस वक्त हटा दिया था।
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 09:46