प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षेस नेताओं से मुलाकात की

प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षेस नेताओं से मुलाकात की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ देर बाद ही नरेंद्र मोदी ने आज रात राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा दिए गए रात्रिभोज में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित दक्षेस देशों के अन्य नेताओं से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने शरीफ के अलावा अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, भूटान के प्रधानमंत्री टी तोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला और मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन अब्दुल गयूम से भी संक्षिप्त बातचीत की।

उन्होंने बताया कि सभी नेता मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यहां आए हैं और वे राष्ट्रपति भवन में मुखर्जी द्वारा दिए गए भोज में एकत्र हुए थे। मोदी औपचारिक रूप से कल शरीफ और अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 00:22

comments powered by Disqus